रुद्रपुर के DPS फेंसिंग अकादमी में चार दिवसीय 19 वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने भव्य उद्घाटन कर दिया है,इस दौरान मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष और उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर भी मौजूद रहे…DPS फेंसिंग अकादमी में आयोजित होने वाले नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में भारत के 28 राज्यों की टीम के कुल 500 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे…चैंपियनशिप के पहले दिन लीग मुकाबले संपन्न हुए और नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत हुई…

आज चैंपियनशिप के दूसरे दिन तीन इवेंट्स आयोजित किए गए, जिनमें कैडेट पुरुष फॉइल,कैडेट पुरुष सेबर और कैडेट महिला एपी शामिल थे…कार्यक्रम में फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह साफ कहा कि नेशनल गेम्स की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को रुद्रपुर में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप का लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा…सुरजीत सिंह ग्रोवर ने चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह भी आग्रह किया कि डीपीएस परिसर में आयोजित हो रहे इस आयोजन में प्रतिभा कर खेल प्रेमी खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाएं…

हम आपको बता दें कि 19 वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता,आईजी LO डॉ नीलेश आनंद भरणे और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी मौजूद रहेंगे…बहरहाल रुद्रपुर में आयोजित हो रही नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप से खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
**रुद्रपुर:19 वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का DM नितिन भदौरिया ने किया भव्य उद्घाटन**
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











