POORAN RAWAT/EDITOR
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के पर्वतीय जनपदों में पूर्व की भांति फिर से सभी अस्पतालों को खोलने का निर्णय लिया है….गौरतलब है कि उत्तराखंड के देहरादून,हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जनपद में ही अब तक कोरोना पॉजिटिव के मामले सक्रिय हैं…. प्रदेश के 13 जनपदों में से बाकी 9 पर्वतीय जनपदों में वर्तमान समय में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस मौजूद नहीं है….इसलिए कल से राज्य के टेहरी,रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी चमोली,पौड़ी,बागेश्वर,चंपावत अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में पूर्व की भांति सभी सरकारी अस्पताल लोगों के इलाज के लिए पुनः खोल दिए जाएंगे….इसके अलावा राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि देहरादून जनपद के दून अस्पताल,हरिद्वार के मेला अस्पताल,उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में ही अब कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज होगा….मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में लॉक डाउन के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था को जो हानि हुई है उसकी भरपाई और प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में एक मंत्रिमंडल उप समिति का गठन भी किया है…. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में गठित हुई मंत्रिमंडल उप समिति में सदस्य के तौर पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत और रेखा आर्य को शामिल किया गया है…. उधर लॉक डाउन के कारण राज्य में पड़ने वाले दुष्प्रभाव के मद्देनजर अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के प्रवासी लोगों से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए उनके के सुझाव भी लेंगे…. इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के कृषि और उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों से भी अब सीधे संवाद कर उनके सुझाव लेंगे |