काशीपुर के आईटीआई थाने के पेंगा क्षेत्र में आज तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में लूट और डकैती की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश फुरकान को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है…

पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ शातिर बदमाश फुरकान पुत्र इदरीश मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और बीते 5 और 6 जनवरी को काशीपुर के पेंगा क्षेत्र में चार-पांच घरों में अपने गैंग के साथ इस बदमाश ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था,इसके अलावा बीते 15 और 18 जनवरी के बीच भी इस बदमाश ने अपनी गैंग के साथ अफजलगढ़ के आसपास के तीन गांव में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था…

पेंगा क्षेत्र में आज तड़के हुई इस मुठभेड़ में काशीपुर और रुद्रपुर एसओजी की जॉइंट पुलिस टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही…काशीपुर SOG से मुठभेड़ में प्रवीण गोस्वामी,SO आईटीआई कुंदन रौतेला और रुद्रपुर SOG से मुठभेड़ में SI दीवान सिंह,कांस्टेबल राजेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे…

उधर एनकाउंटर के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली…हम आपको बता दें कि जिले में अब तक बीते पांच माह में पुलिस 17 अपराधियों को उन्हीं की भाषा में गोली मार कर सबक सीख चुकी है और फिलहाल पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार बदस्तूर दूर जारी रहेगा…

काशीपुर के पेंगा क्षेत्र में पुलिस ने आज शातिर बदमाश फुरकान को मुठभेड़ में गोली मार कर गिरफ्तार किया है उसकी तलाश लंबे समय से यूपी पुलिस भी कर रही थी और अपराधी फुरकान पर पर हत्या,लूट,डकैती और गैंगस्टर की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है…अभी हाल में ही फुरकान गैंग के दो अन्य सदस्यों को UP पुलिस ने गिरफ्तार किया था,वो तो शुक्र मनाइए की के इस शातिर अपराधी का यूपी पुलिस से सामना नहीं हुआ नहीं तो योगी आदित्यनाथ की ठोको पुलिस इसकी आत्मा का परमात्मा से मिलन तो करवा ही देती।
ऊधमसिंहनगर:काशीपुर में तड़के पुलिस की मुठभेड़,लूट और डकैती की 1 दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश फुरकान को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











