जिले के खटीमा कोतवाली के मझोला क्षेत्र में आज रूटीन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखते ही बाइक सवार मौके से भागने लगा है,जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो बदमाश बाइक छोड़कर नाले की तरफ भाग गया और पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर कर दिया…जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को गोली मार कर घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया…प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है की घायल बदमाश एक शातिर नशा तस्कर और गैंगस्टर है,जिस पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं… तलाशी के दौरान पुलिस ने घायल तस्कर के पास से 280 ग्राम स्मैक भी बरामद की है…

दरअसल उत्तर प्रदेश के ठोको पुलिस की तर्ज पर इन दिनों जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा चलकर शातिर बदमाशों को अस्पताल पहुंचा कर सुधारने का अवसर देने के पुण्य काम को बड़े ही तन्मयता के साथ अंजाम दे रही है…अगर देखा जाए तो समाज में कोड का रूप धारण करने वाले ऐसे बदमाशों की जगह सलाखों के पीछे ही है,वो गनीमत है कि बदमाशों का सामना फिलहाल उत्तराखंड पुलिस से हो रहा है अगर UP पुलिस से इनका सामना होता तो निश्चित तौर पर इनकी आत्मा का अब तक परमात्मा से मिलन तो हो ही जाता…

खैर पंडित जी एक अच्छे शिक्षक की तरह इन्हें सुधारने का एक मौका दे रहे हैं और उम्मीद है कि अगली बार जब इनका जिला पुलिस से सामना होगा तो पैर की जगह पुलिस का निशाना कहीं और होगा…बहरहाल जनपद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला पुलिस के मुखिया का चार्ज लेने के बाद तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा चला कर बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर अब तक 18 बदमाशों को गोली मार कर जिले में कानून का इकबाल बुलंद कर चुकी है।
**खटीमा:जिले में ऑपरेशन लंगड़ा जारी,अब गैंगस्टर तारीक पर पुलिस पड़ी भारी…एनकाउंटर में गोली मारकर किया गिरफ्तार**
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











