POORAN RAWAT/EDITOR
बीते दिनों कोटा में फंसे राज्य के 411 छात्रों को सकुशल देवभूमि लाने वाले उत्तराखंड एसडीआरएफ के योद्धा आज उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में फंसे 75 छात्रों को भी सकुशल देहरादून लेकर पहुंच गए हैं….
(तृप्ति भट्ट,कमांडेंट,एसडीआरएफ उत्तराखंड)
कोरोना खिलाफ जंग में मजबूती से अपनी भूमिका निभा रही एसडीआरएफ की कमांडेंट तृप्ति भट्ट के दिशा निर्देशन में बीते 26 अप्रैल को एसडीआरएफ के जवान उत्तराखंड परिवहन निगम की 4 बसों को लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के लिए रवाना हुए और आज प्रयागराज से सभी 75 छात्रों को लेकर एसडीआरएफ के जवान देहरादून के रायपुर पहुंच गए हैं….
प्रयागराज से छात्रों को लाने वाले एसडीआरएफ के सभी जवानों और सभी छात्रों को स्वास्थ्य मानकों के मद्देनजर रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है….
प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून,5 छात्र उत्तरकाशी और एक-एक छात्र चमोली और टिहरी जनपद के रहने वाले हैं|