रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और एक नाबालिग युवती से होली के दिन अश्लील हरकत करने के आरोप में एक महिला आईपीएस अधिकारी की जांच के बाद रुद्रपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर पुलिस ने आज ट्रांजिट कैंप थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है…आमतौर पर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है पर दुर्भाग्य देखिए की शिवकुमार गंगवार पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वो खुलेआम घूम रहा हैं…
रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर लगे आरोपों की प्रारंभिक जांच आईपीएस अधिकारी एवं एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने की है और प्रारंभिक जांच में मिले सबूत की सत्यता के आधार पर शिव कुमार गंगवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर माननीय नेता जी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है…उधर “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” का नारा बुलंद करने वाली पार्टी ने भी अभी तक इस पूरे मामले पर आरोपी शिवकुमार गंगवार के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है…सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले पर शिवकुमार गंगवार को भारतीय जनता पार्टी अब बाहर का रास्ता दिखा सकती है…
(आरोपी भाजपा पार्षद,शिवकुमार गंगवार)
दरअसल आज के दौर में समाज में किसी भी अपराधी से कही ज्यादा खतरनाक सफेदपोश अपराधी होता है क्योंकि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त सफेदपोश अपराधी की पैरवी भी सफेदपोश नेता ही करते हैं और पुलिस पर भी लगातार दबाव बनाते हैं…एक तरफ जहां पुलिस बड़े से बड़े अपराधी को उसी की भाषा में जवाब देकर सबक सिखा देती है,वहीं दूसरी तरफ सफेदपोश अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस पर राजनीतिक प्रेशर क्रिएट किया जाता है और यही कारण है कि आज के दौर में अपराधियों से ज्यादा खतरनाक समाज में खुलेआम घूमने वाले सफेदपोश अपराधी हो गए हैं क्योंकि पुलिस भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ राजनीतिक दबाव के कारण सख्त कार्रवाई नहीं कर पाती है…
ऐसे कई मामले बीते दिनों रुद्रपुर में देख भी गए हैं,जिनमें शहर में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधी पुलिस की पकड़ से आज भी बचे हुए हैं…अब सवाल यह भी उठता है कि आखिरकार ऐसे अपराधियों को कौन और क्यों संरक्षण दे रहा है ? ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले व्यक्तियों को यह समझ लेना चाहिए कि अपराधी का कोई जाति और धर्म भी नहीं होता…अपराधी केवल अपराधी होता है, जिसकी सत्ता आती है अपराधी उसका चरणभाट हो जाता है और सत्ता के बदलते ही खुद को संरक्षण देने वाले नेता को भी आंख दिखाने लगता है लिहाजा पुलिस अधिकारियों को भी चाहिए कि ऐसे मामलों में किसी राजनीतिक दबाव में आए बिना अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें क्योंकि ऐसे लोग एक स्वस्थ समाज के लिए नासूर है ।
**रुद्रपुर:IPS अधिकारी की जांच के बाद भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा,पार्टी ने साधी चुप्पी**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on