POORAN RAWAT/EDITOR
ऊधमसिंहनगर के किच्छा तहसील के ग्राम सिरौली कला के प्राथमिक विद्यालय में आज राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर मिड डे मील (मध्यान्ह भोजन) के लिए बच्चों को राशन वितरण के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी…. सिरौली कला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आज बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील राशन वितरण के दौरान पहले तो स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर दिया और बाद में स्कूल के अंदर से एलाउंसमेंट के द्वारा एक-एक बच्चे एवं उनके परिजनों को अंदर बुलाया गया पर इस दौरान स्कूल के मुख्य गेट पर बच्चों और उनके अभिभावकों की भीड़ लग गई….इस बात की जानकारी जब स्थानीय इकरार अहमद नाम के एक व्यक्ति ने एसडीएम किच्छा को देनी चाही तो माननीय एसडीएम साहब ने इकरार अहमद के कई बार फोन करने पर भी उनका फोन तक नहीं रिसीव किया…. जिसके बाद इकरार अहमद ने स्थानीय पुलभट्टा थाने के थानाध्यक्ष को फोन कर इस पूरे मामले से अवगत कराया और थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने गेट के बाहर मौजूद भीड़ को प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर व्यवस्थित तरीके से खड़ा करवाने में काफी मदद की…. गौरतलब है कि राज्य में लॉक डाउन के बाद प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं पर स्कूल बंद होने के बाद भी बच्चों तक मिड डे मील (मध्यान्ह भोजन) का राशन पहुंच सके इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश जारी कर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को राशन मुहैया कराने और खाद्य सुरक्षा भत्ता राशि देने के निर्देश जारी किए गए थे….इसी के मद्देनजर आज किच्छा तहसील के सिरौली कला प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को
मिड डे मील के लिए राशन वितरित किया जा रहा था….पर इस दौरान यहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी….हालांकि स्थानीय लोगों ने स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षकों से इस पूरे मामले को लेकर आपत्ति जाहिर की पर स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को कतई गंभीरता से नहीं लिया|