POORAN RAWAT/EDITOR
बीते दिनों कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के नेतृत्व में बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले में एक डीएसपी और एसओ सहित शहीद हुए यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती के साथ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है….इसी क्रम में यूपी पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर और बड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘आपरेशन क्लीन’ मुहिम के तहत बीती देर रात भदोही जिले में चेकिंग के दौरान चकिया तिराहे के पास बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में जेल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश रवि गुप्ता उर्फ दीपक पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया….
जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा …..इस मुठभेड़ में बदमाशों की तरफ से की गयी फायरिंग में स्वाट प्रभारी अजय सिंह सेंगर और दो कांस्टेबल भी घायल हो गए….अजय सिंह सेंगर के पैर में गोली लग गयी है और घायल अजय सिंह सेंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक कांस्टेबल की जान बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बच गई क्योंकि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली कॉन्स्टेबल द्वारा पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी और कॉन्स्टेबल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा….
मुठभेड़ में बदमाशो के पास से दो असलहा और एक बाइक भी बरामद हुई है….पुलिस की गोलियों से ढेर हुए बदमाश दीपक पर वाराणसी,अम्बेडकरनगर और भदोही जिले में हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं….अपराधी रवि गुप्ता वाराणसी जेल से फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था|
देखिए कैसे….जेल से फरार चल रहा इनामी बदमाश रवि गुप्ता पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on