POORAN RAWAT/EDITOR
अपराध और अपराधियों की दृष्टि से राज्य के सबसे संवेदनशील जनपद ऊधमसिंहनगर में शासन ने आखिरकार अनुभवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की तैनाती कर दी है….दरअसल नेपाल और उत्तरप्रदेश के 5 संवेदनशील जनपदों की सीमा से लगे ऊधमसिंहनगर जिले में तेजतर्रार और अनुभवी पुलिस अधिकारी की तैनाती को प्राथमिकता दी जाती जाती है और जब-जब जिले में किसी अनुभवहीन अधिकारी की तैनाती होती है तो जिले में अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी बेखौफ हो जाते हैं और जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ जाता है….कुछ ऐसा ही हुआ तराई में भी….एक तरफ जहां ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में बीते 13 अगस्त को हुए कांस्टेबल मयंक हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव चावला आज तक पुलिस की पकड़ से दूर है वहीं दूसरी तरफ जिले में अपराधी इतने बेखौफ हो गए कि पुलिस टीम पर भी धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने से नहीं चूके….जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध और आपराधिक वारदातों के अलावा पुलिस टीम पर हो रहे जानलेवा हमले का शासन और सत्ता में बैठे उच्च अधिकारियों ने देर से ही सही पर आखिरकार संज्ञान ले ही लिया….ऊधमसिंहनगर जिले में बतौर एसएसपी तैनात होने वाले दलीप सिंह कुंवर वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2002 तक जनपद के खटीमा क्षेत्र में सर्किल अफसर के पद पर तैनात रह चुके हैं हैं….ईमानदार,सरल और सहज स्वभाव के साथ-साथ एक वरिष्ठ अनुभवी अधिकारी होने के कारण दलीप सिंह कुंवर को ऊधमसिंहनगर जिले में अपराध और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए नई तैनाती दी गई है….
मूल रूप से चमोली जनपद के रहने वाले दलीप सिंह कुंवर वर्तमान समय में पौड़ी जिले में एसएसपी के पद पर तैनात है….पौड़ी जिले में तैनाती के दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्राथमिकता के आधार पर कोटद्वार में एक साल से पेंडिंग चल रहे अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा कर गिरफ्तार सभी सात शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत बेहद सख्त कार्रवाई कर सलाखों पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की थी….इसके अलावा दलीप सिंह कुंवर ने कोरोना काल में मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए एक बेहतरीन गीत गाकर लोगों को आशावादी सोच के लिए प्रेरित भी किया….दलीप सिंह कुंवर की छवि एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती है….क्षेत्रवाद,जातिवाद और धर्म वाद से ऊपर उठकर निष्पक्ष तरीके से काम करना दलीप सिंह कुंवर की खासियत है…. किसी भी दबाव अथवा राजनीतिक दबाव में दलीप सिंह किसी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी का तबादला नहीं करते हैं….हमेशा एक कुशल अभिभावक की तरह पुलिस कर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करने वाले दलीप सिंह कुंवर को पुलिस विभाग में एक बेहतरीन टीम लीडर के रूप में भी जाना जाता है|
अपराध और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ऊधमसिंहनगर के पद पर हुई अनुभवी पुलिस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर की तैनाती
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on