POORAN RAWAT/EDITOR
नेपाल और उत्तरप्रदेश के 5 संवेदनशील जनपदों से सटे हुए ऊधमसिंहनगर जिले में अपराध और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा तैनात किए गए अनुभवी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर ने आज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज ग्रहण कर लिया है….1992 बैच के पीपीएस अधिकारी और 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर ऊधमसिंहनगर नगर जिले में तैनात रहने से पहले पुलिस अधीक्षक चंपावत, बागेश्वर,एसएसपी अल्मोड़ा और पौड़ी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं….दलीप सिंह कुंवर पूर्व में ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर और खटीमा क्षेत्र में सर्किल अफसर के पद पर भी तैनात रह चुके हैं….आज जिले का चार्ज लेने के बाद एसएसपी कुंवर ने यह साफ कहा कि अब ऊधमसिंहनगर जनपद में ग्राउंड लेवल पर बेहतर पुलिसिंग होगी साथ ही नवनियुक्त एसएसपी ने यह भी साफ कहा कि जिले के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अब नियम कानूनों के दायरे में रहते हुए बेहतर ढंग से काम करना होगा और जो अपेक्षाकृत काम नहीं करेगा उसे उसके पद से हटा दिया जाएगा….
दलीप सिंह कुंवर ने दो टूक शब्दों यह भी साफ कहा कि अगर जिले में अब अपराधी पुलिस को निशाना बनाने का प्रयास करेंगे तो उन्हें मौके पर ही सबक सिखाया जाएगा….एसएसपी कुंवर ने यह भी कहा कि जिले की सीमा से सटे यूपी के 5 जनपदों और नेपाल से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले संदिग्ध लोगों पर भी अब पुलिस पैनी नजर रखेगी….इसके अलावा खटीमा-नेपाल सीमा पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों की पुलिस काफी गहनता से जांच करेगी…. साथ ही साथ एसएसपी ने यह भी कहा कि जिले में जो छात्र ड्रग एडिक्ट हो गए हैं उनकी पुलिस काउंसलिंग कर उनको सही रास्ते में लाने का प्रयास भी करेगी….नवनियुक्त एसएसपी ने बताया कि तराई में अपराध और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए अब प्रत्येक माह में एक के स्थान पर दो अपराध समीक्षा बैठक आयोजित होगी….
उधर इन दिनों उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाशों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने यूपी से के 5 जनपदों से लगने वाले ऊधमसिंहनगर जिले की सभी सीमाओं के चेक पोस्टों पर अपराधियों से मुठभेड़ की संभावना के मद्देनजर अत्याधुनिक मोर्चा बनाने के निर्देश भी रुद्रपुर और काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षकों को जारी कर दिए हैं|
ऊधमसिंहनगर जिले में अब ग्राउंड लेवल पर होगी बेहतर पुलिसिंग….अपराध और अपराधियों पर सख्ती से लगाया जाएगा अंकुश-एसएसपी दलीप सिंह कुंवर
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on