POORAN RAWAT/EDITOR
(अशोक कुमार,डीजी कानून-व्यवस्था,उत्तराखंड)
अपने एक दिवसीय दौरे पर आज ऊधमसिंहनगर पहुंचे राज्य के पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने रुद्रपुर के एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली….पुलिस अधिकारियों की इस बैठक में अशोक कुमार ने ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी को पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए….साथ ही अशोक कुमार ने जिले के शातिर अपराधियों की लिस्ट बनाकर लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर इनाम घोषित करने की संस्तुति रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश एसएसपी को दिए….उधर बीते 13 अगस्त को गदरपुर में यूपी पुलिस के कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के फरार चल रहे मुख्य आरोपी गौरव चावला की गिरफ्तारी के लिए डीजी अशोक कुमार ने आज एसएसपी को ₹20000 का इनाम घोषित करने की संस्तुति रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं….
ऊधमसिंहनगर जिले के नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को डीजी कानून-व्यवस्था ने प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायत सुनकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए….उत्तरप्रदेश के कानपुर में अपराधियों के हमले में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों की शहादत से उत्तराखंड पुलिस ने क्या सबक लिया और पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेगी इस प्रश्न का जवाब देते हुए डीजी कानून व्यवस्था ने यह साफ कहा कि अब उत्तराखंड में अपराधी को उसी की भाषा में सबक सिखाने का काम करेगी पुलिस….
(अशोक कुमार,डीजी कानून-व्यवस्था,उत्तराखंड)
अशोक कुमार ने यह भी साफ कहा कि पुलिस अधिकारियों को हमेशा शातिर अपराधियों की निगरानी करते हुए अपराध के स्थान पर अपराधियों को फॉलो करना चाहिए अगर पुलिस की पैनी नजर अपराधियों पर होगी तो अपराधी किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम नहीं दे पाएगा,क्योंकि जब अपराधी पुलिस की निगरानी में होगा तो अपराध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा….कुल मिलाकर डीजी अशोक कुमार की समीक्षा बैठक में आज एक बात स्पष्ट हो गई कि अब उत्तराखंड पुलिस ने भी अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की बेहद सख्त रणनीति बना ली है|