POORAN RAWAT/EDITOR
(13-8-2019 को गदरपुर में हुए मयंक हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज)
बीते 11 महीनों से फरार चल रहे उत्तरप्रदेश पुलिस के कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव चावला उर्फ मोहित को आखिरकार डीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार की फटकार के बाद आज ऊधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….मयंक हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रुद्रपुर के एसएसपी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी….गौरतलब है कि जिले के पूर्व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के कार्यकाल के दौरान बीते 13 अगस्त को गदरपुर के एक ढाबे में छोटी सी कहासुनी के बाद बेखौफ बदमाशों ने उत्तरप्रदेश पुलिस के कांस्टेबल मयंक के हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया था और कांस्टेबल हत्याकांड की पूरी वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी….
(मृतक कांस्टेबल मयंक की फाइल फोटो)
मयंक हत्याकांड के बाद पुलिस ने पांच नामजद हत्या आरोपियों में से 4 को तो गिरफ्तार कर लिया था पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव चावला को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी और जिले में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान भी एसएसपी बरिंदरजीत सिंह मयंक हत्याकांड के फरार चल रहे मुख्य आरोपी गौरव चावला को गिरफ्तार करवाने में असफल रहे….उधर इस पूरे मामले को लेकर जब पत्रकारों ने बीते 11 जुलाई को रुद्रपुर पहुंचे डीजी कानून -व्यवस्था अशोक कुमार से प्रश्न पूछा तो प्रेस वार्ता के दौरान ही अशोक कुमार ने कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गौरव चावला के ऊपर इनाम घोषित करने की घोषणा करने के साथ ही नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को तीन दिनों के अंदर कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे और आखिरकार आज 11 महीनों के बाद डीजी कानून व्यवस्था के सख्त रुख को देखते हुए जिला पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव चावला को कांस्टेबल मयंक की हत्या में प्रयुक्त .32 बोर की एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ही लिया लिया….
(पुलिस हिरासत में मयंक हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव चावला)
कांस्टेबल मयंक हत्याकांड के इस पूरे मामले को अगर गौर से देखा जाए तो एक बात तो बिल्कुल साफ हो जाती है कि अगर पुलिस चाहे तो अपराधी को पाताल से भी खोज कर निकाल सकती है बस पुलिस के अंदर यह इच्छा शक्ति होनी चाहिए कि अपराधी को हर हाल में पकड़ना है|