POORAN RAWAT/EDITOR
सितारगंज सेंट्रल जेल में सजा काट रहा अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है….कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद पीपी को रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम किरतपुर के आनंदम गार्डन में बनी अस्थाई जेल में लाया गया है….अस्थाई जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी की आमद के बाद से ही पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं….आनंदम गार्डन में बनी अस्थाई जेल में पीपी को लाने के बाद आनंदम गार्डन में लगभग 24 सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है….साथ ही पीपी की आमद के मद्देनजर पुलिस और खुफिया विभाग के लोग अब आनंदम गार्डन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं….उधर आज एसपी सिटी रूद्रपुर देवेंद्र पिंचा,सीओ रुद्रपुर और कोतवाल रुद्रपुर ने भी आनंदम गार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया….गौरतलब है कि वर्ष 2007 में पीपी नैनीताल जेल से पेशी के दौरान भाग चुका है…. इसलिए जिला पुलिस डॉन की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्ना है….पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि पीपी की सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही के कारण पीपी पुलिस के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है….गौरतलब है कि पीपी उर्फ प्रकाश पांडे को देहरादून जेल से सितारगंज सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था,जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद पीपी को अब रुद्रपुर के आनंदम गार्डन में बनी अस्थाई जेल में लाया गया है…हल्द्वानी में निर्मला कान्वेंट के निकट काठगोदाम का रहने वाले पीपी पर हत्या,रंगदारी,अपहरण के अलावा तमाम संगीन धाराओं समेत कुल 13 मुकदमे देश भर में चल रहे हैं….पीपी का आतंक मुंबई तक रहा है और पीपी पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है….मुंबई में दो मामलों में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है|
जानिए क्यों अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पहुंचा रुद्रपुर….पुलिस के छूटे पसीने
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on