POORAN RAWAT/EDITOR
भारतीय यात्री वाहन बाजार में ग्राहक संतुष्टि यानी कस्टमर सैटिस्फैक्शन के क्षेत्र में आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है….आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड प्रबंधन द्वारा आयोजित “हाईएस्ट कस्टमर इंगेजमेंट इंडेक्स” वर्चुअल वेबीनार में आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर को भारतवर्ष में ग्राहक संतुष्टि के लिहाज से टॉप स्थान दिया गया है….
(पुनीत अग्रवाल,एमडी,आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर)
हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया प्रबंधन द्वारा आयोजित इस वर्चुअल वेबीनार में देश के 3500 कार शोरूम डीलर्स ने प्रतिभाग किया था….इस शानदार उपलब्धि पर आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर के एमडी पुनीत मित्तल ने यह साफ कहा कि वाहनों की बिक्री बढ़ाने से ज्यादा हमेशा से उनका फोकस ग्राहक संतुष्टि पर रहा है….साथ ही पुनीत मित्तल ने यह भी बताया कि आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर का सबसे पहला उद्देश्य बेहतर कस्टमर सेटिस्फेक्शन का है और भविष्य में भी उनकी पहली प्राथमिकता बेहतर कस्टमर सैटिस्फैक्शन की ही रहेगी|
भारत में कस्टमर सैटिस्फैक्शन के क्षेत्र में टॉप पर आया आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स रूद्रपुर
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on