POORAN RAWAT/EDITOR
ऊधमसिंहनगर के पंतनगर-शांतिपुरी क्षेत्र में अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर हुए रोहित तिवारी हत्याकांड में नाम आने के बाद प्रकाश धामी ने अपराध जगत में अपना पहला कदम रखा था….हालांकि बाद में रोहित तिवारी हत्याकांड में प्रकाश धामी कोर्ट से बरी हो गए थे….रोहित तिवारी हत्याकांड में नाम आने के बाद प्रकाश धामी ने किसी बड़ी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया मगर धीरे-धीरे प्रकाश धामी का वर्चस्व शांतिपुरी और रुद्रपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ता चला गया….उधर बीते 22 दिसंबर वर्ष 2018 को रुद्रपुर सिटी क्लब के बाहर प्रकाश धामी और शातिर अपराधी बंटी चंद के बीच जमकर मारपीट हुई….इस दौरान गोली लगने से बंटी चंद्र घायल भी हो गया था….जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पर बाद में दोनों पक्षों में सुलह होने के बाद यह पूरा मामला रफा-दफा हो गया था….
(22 दिसंबर वर्ष 2018 को रूद्रपुर सिटी क्लब के बाहर बंटी चंद और प्रकाश धामी गैंग के बीच हुई मारपीट की सीसीटीवी फुटेज)
आज जिस तरीके से दिनदहाड़े पार्षद प्रकाश धामी को घर से बाहर बुलाकर अज्ञात बदमाशों सर में गोली मारकर कर हत्या कर दी उससे पुलिस को प्रथम दृष्टा यह पूरा मामला किसी बड़ी आपसी रंजिश का दिखाई दे रहा है….इसलिए प्रकाश धामी से रंजिश रखने वाले बंटी चंद की तलाश में भी पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया है….हम आपको बता दें कि बंटी चंद रुद्रपुर के भदईपुरा क्षेत्र में रहता है और बंटी चंद के ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं….पुलिस के अनुसार बंटी चंद एक सनकी की किस्म का अपराधी है और इस हत्याकांड के पीछे उसका भी हाथ हो सकता है….प्रकाश धामी की हत्या करने आज जो सूटर आए थे अगर उनकी कद-काठी को ध्यान से देखा जाए तो कार सवार सभी शूटर बेहद शातिर किस्म के अपराधिक लग रहे हैं….
(प्रकाश धामी की हत्या करने के बाद मौके से फरार होते हुए सीसीटीवी में कैद हुए शातिर शूटर)
उधर इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि पैसे की लेनदेन को लेकर मृतक प्रकाश धामी का रुद्रपुर के ग्राम फौजी मटकोटा के कुछ लोगों से भी विवाद चल रहा था….
गौरतलब है कि अपने कुशल व्यवहार के कारण प्रकाश धामी ने रुद्रपुर के युवा वर्ग में अच्छी पहचान बनाई थी….रुद्रपुर में प्रकाश धामी का भी अच्छाखासा फ्रेंड्स सर्किल भी है और पुलिस को अब यह डर सता रहा है कि धामी की हत्या के बाद धामी के मित्र मंडली के लोग प्रतिशोध में किसी बड़ी गैंगवार की वारदात को अंजाम न दे….फिलहाल प्रकाश धामी के हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने 12 टीमों का गठन कर दिया है और खुद जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं….
दरअसल जिस तरह से आज रुद्रपुर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने पार्षद प्रकाश धामी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है उससे एक बात तो जाहिर हो जाती है रुद्रपुर में किसी भी वारदात को अंजाम देने में अपराधी हिचकीचा नहीं रहे हैं और यह तब होता है जब बदमाशों के दिल और दिमाग से पुलिस का खौफ खत्म हो जाता है….रुद्रपुर में लगातार खराब हो रही कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए आज किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने पुलिस-प्रशासन पर जमकर निशाना साधा….
(तेजिंदर सिंह विर्क,किसान नेता रुद्रपुर)
रुद्रपुर में आज बेखौफ शातिर बदमाशों ने दिनदहाड़े इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस को एक बड़ी चुनौती भी दी है और अगर समय रहते पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा नहीं करती है तो आने वाले समय में इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर में गैंगवार होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है और बड़ा सवाल यह भी उठता है कि पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के बाद क्या रुद्रपुर में नए सिरे से लिखी जा रही है गैंगवार की पटकथा ?