POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुई पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है….पुलिस ने प्रकाश धामी की हत्या करने वाले शूटरों को चिन्हित कर लिया है….विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्रकाश धामी हत्याकांड का पूरा मामला एक बड़ी आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ निकला है….हम आपको यह भी बता दें कि पुलिस को इस पूरे मामले की जांच में यह भी पता चला है कि धामी हत्याकांड की पूरी साजिश रचने वाला व्यक्ति रुद्रपुर का ही रहने वाला है और धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने आए शूटर जिले की सीमा से सटे यूपी के एक जिले से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस उसी जनपद की तरफ लौट गए थे….
उधर विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पुलिस ने धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले दो शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है….हम आपको बता दें कि जिस तरीके से शातिर अपराधियों ने बीते 12 अक्टूबर को दिनदहाड़े पार्षद प्रकाश धामी की हत्या की वारदात को उसी के घर में घुसकर अंजाम दिया था,वह निश्चित रूप से रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के लिए बेखौफ अपराधियों द्वारा दी गई एक बड़ी चुनौती थी….दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड की वारदात के बाद अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिला पुलिस के अधिकारी,रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही थी और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई है और अब अगले 48 घंटे के अंदर पुलिस अब इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है|
पार्षद प्रकाश धामी के हत्यारों को पुलिस ने किया चिन्हित….जल्द हो सकता है खुलासा
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on