POORAN RAWAT/EDITOR
पूरे विश्व में चल रहे वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर में आज रुद्रपुर के गांधी मैदान में काफी एहतियात के तौर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामलक्ष्मण,हनुमान और विभीषण सहित रामलीला के अन्य किरदारों का मंचन करने वाले कलाकारों ने मास्क पहनकर दशानन रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया….
इस दौरान रामलीला कमेटी के सभी लोग भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क पहनकर गांधी मैदान में मौजूद रहे….रुद्रपुर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि रावण दहन के कार्यक्रम काफी फीका रहा पर बावजूद इसके गांधी मैदान के आसपास आज रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही….
उधर एहतियात के के तौर पर आज गांधी मैदान के आसपास पुलिस और पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया था….आप भी देखिए कैसे आज रुद्रपुर के गांधी मैदान में रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ