POORAN RAWAT/EDITOR
जी हां….जो लोग वर्तमान समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को काफी हल्के में ले रहे हैं….सावधानी-सतर्कता नहीं बरत रहे हैं, मास्क नहीं पहन रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं….तो ऐसे लोग निश्चित रूप से अपने साथ-साथ अपने परिजनों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं….गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर को रुद्रपुर के रहने वाले राजीव पुग्गल की कोरोना संक्रमित मां श्रीमती अवनीश रानी पुग्गल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और बीते 25 अक्टूबर को 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित राजीव पुग्गल की भी इलाज के दौरान रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में मौत हो गई थी….हम आपको बता दें कि कोरोना की चपेट में राजीव पुग्गल के परिवार के 5 लोग आ गए थे,जिनमें से 3 लोग तो स्वस्थ हो गए पर राजीव पुग्गल और उनकी माताजी इलाज के दौरान निधन हो गया….पर बावजूद इसके रुद्रपुर में कोरोना के कहर के ताजा मामलों से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और बिना सतर्कता एवं सावधानी बरतें सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं….
एक ही परिवार में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत से सबक लेते हुए लोगों को अब यह स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि वास्तविक सावधानी,सर्तकता,सामाजिक दूरी,मास्क,उपचार आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत अब पहले से ज्यादा है….क्योंकि सावधानी हटी,तो दुर्घटना घटी वाली स्थिति गंभीर संकट का सबब बन सकती है….वर्तमान समय में देश में कोरोना संक्रमण का फैलाव इतना बढ़ गया है कि ज्यादातर मामलों में स्रोत का पता लगाना अब आसान नहीं है….कोरोना से संघर्ष की स्थितियां अब पहले से ज्यादा जटिल प्रतीत हो रही हैं….जबकि चिकित्सकों का यह मानना है कि अब ठंड के मौसम में कोरोना का कहर ज्यादा देखने को मिलेगा और इसलिए लोगों को ठंड के इस सीजन में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है….कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हल्के में लेने वाले लोगों के लिए तो हमारा बस यही कहना है कि….”कोरोना से नहीं किसी की यारी,हटी सावधानी तो आ जाएगी आपकी बारी”….इसीलिए आप सभी लोग सावधान रहिए,सुरक्षित रहिए,मास्क पहनने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए और अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखिए|
सावधान…! कोरोना की नहीं किसी से यारी….हटी सावधानी तो आ जाएगी आपकी बारी
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on