POORAN RAWAT/EDITOR
लगता है ऊधमसिंहनगर जिले में अपराधियों के दिलो-दिमाग से पुलिस का खौफ एकदम खत्म हो चुका है….एक तरफ जहां अभी तक पुलिस बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुए पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है,वहीं दूसरी तरफ आज केलाखेड़ा में अज्ञात बदमाशों ने कैटरिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है….हम आपको बता दें कि केलाखेडा थानाक्षेत्र के बैरिया दौलत निवासी कैटरिंग का कार्य करने 43 वर्षीय प्रेम सिंह बीते मंगलवार को अपने घर से बरैहनी जाने की बात कह कर निकला था….
जब देर रात तक प्रेम सिंह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी पर प्रेम सिंह का कोई पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी बंद जा रहा था….उधर आज सुबह प्रेम सिंह का शव फतेहपुर ग्राम के गांगूली नदी के समीप पुलिया के पास पड़ा हुआ मिला….सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष केलाखेड़ा,क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट,एसओजी प्रभारी काशीपुर जसविन्दर सिंह पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण किया…. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है….
(प्रेम सिंह,मृतक कैटरिंग व्यवसायी)
उधर पुलिस ने मृतक के शव के पास से एक लोडेड तमंचा भी बरामद किया है….शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मृतक के सर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई है….दरअसल ऊधमसिंहनगर में इन दिनों अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दे रहे हैं….एक तरफ जहां जिले में लगातार अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस सांप निकलने के बाद केवल लकीर पीटने का ही काम करती दिखाई दे रही है….
जिले में पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के हालात यह हैं कि अभी तक जिला पुलिस बीते दिनों दिनदहाड़े रुद्रपुर में हुए पार्षद प्रकाश धामी की हत्या को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है….फिलहाल वर्तमान समय में जिले की कानून-व्यवस्था को देखकर अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या जिले में बदमाशों का एकबाल कायम और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है ?
ऊधमसिंहनगर में बेखौफ हुए अपराधी….अब कैटरिंग व्यवसायी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on