POORAN RAWAT/EDITOR
इन दिनों रुद्रपुर में आईपीएल के हर मैच की हर गेंद पर सट्टा लगाने का काम जोरों पर चल रहा है….आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले शातिर सट्टेबाज रुद्रपुर में चोरी-छिपे इस धंधे को संचालित कर रहे हैं और खास बात यह है कि सट्टा केवल फोन के माध्यम से आनलाइन ही लगाया जा रहा है….इतना ही नहीं प्रत्येक मैच पर लाखों रुपये का सट्टा खेला जाता है,जिसमें सबसे ज्यादा फायदा सटोरियों को होता है….मैच की पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक सट्टेबाज जमकर सट्टा लगा रहे हैं और रातो-रात मालामाल हो रहे हैं….
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही पंतनगर के पांच सितारा होटल “रेडिसन ब्लू” से पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 4 सटोरियों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था पर बावजूद इसके शहर में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है….विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले रुद्रपुर के मुख्य बाजार में रहने वाले दो जोड़ीदार सटोरिए प्रतिदिन लाखों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं….रुद्रपुर में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों के साथ सट्टा का खेल खेलने में रुद्रपुर के बड़े-बड़े घरानों के लोग भी शामिल हैं….
साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने के अवैध कारोबार से जुड़े हुए दो बड़े शातिर सटोरिए काशीपुर रोड पर स्थित एक पॉश कॉलोनी में रहते हैं….यह भी जानकारी मिल रही है कि सटोरिए शहर के कुछ होटलों और प्रतिष्ठानों से बैठकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं….दरअसल धामी हत्याकांड के बाद एसओजी के साथ ही पुलिस की ज्यादातर टीमें वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है और पुलिस की इस व्यस्तता का फायदा उठाकर रुद्रपुर में इन दिनों आईपीएल मैचों पर जमकर सट्टा लगाकर सटोरिए लाखों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं|
आईपीएल मैचों पर जमकर लग रहा है सट्टा….सटोरिए हो रहे मालामाल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on