POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुई पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मामले का आज तक खुलासा ना होने से आक्रोशित भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज यह साफ कहा कि ऊधमसिंहनगर जिले में लगातार कानून-व्यवस्था खराब हो रही है और अपराधी एक के बाद एक हत्या जैसी वारदातों को वारदात को अंजाम दे रहे हैं….विधायक ठुकराल ने यह भी साफ कहा कि जिले के पुलिस अधिकारियों का अगर कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर मामले को लेकर इसी तरह का रवैया रहा तो इसका मतलब साफ है कि जिले के पुलिस अधिकारी सरकार को कलंकित करने का काम कर रहे हैं….
(राजकुमार ठुकराल,भाजपा विधायक रुद्रपुर)
विधायक ठुकराल ने यह भी कहा कि जिस तरीके से पुलिस धामी हत्याकांड के मामले की तफ्तीश कर रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही है…. राजकुमार ठुकराल ने यह भी बताया कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर सिलसिलेवार उन्हें धामी हत्याकांड की पूरी जानकारी दे दी है….साथ ही विधायक ठुकराल ने ये यह भी कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि पुलिस आज तक धामी हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है….विधायक ने जिले के पुलिस अधिकारियों को यह सलाह भी दी कि धामी हत्याकांड के आरोपियों को बचाने की जो लोग कोशिश कर रहे हैं पुलिस को उन्हें बेनकाब करना चाहिए….
(राजकुमार ठुकराल,भाजपा विधायक रुद्रपुर)
विधायक ने कहा कि वह मृतक पार्षद प्रकाश धामी के परिजनों के साथ डटकर खड़े हैं और आगे भी रुद्रपुर में बदमाशों से लोहा लेते रहेंगे….हम आपको बता दें कि पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड में रूद्रपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश गंगवार का नाम आने के बाद अब रुद्रपुर में गैंगवार होने की संभावना बढ़ गई है….उधर सूत्रों की माने तो धामी हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में असफल रहने वाली रुद्रपुर कोतवाली पुलिस अब लगातार हो रहे छीछालेदर से बचने के लिए जल्द ही धामी हत्याकांड का खुलासा कर सकती है|