POORAN RAWAT/EDITOR
पार्षद प्रकाश धामी की हत्या क्षेत्र में अपना दबदबा और वर्चस्व कायम रखने के लिए पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू गंगवार ने सुपारी देकर शातिर शूटरों से कराई थी यह कहना है ऊधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर का….प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा करते हुए आज जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह बताया कि दरअसल बीते नगर निगम चुनाव में प्रकाश धामी निर्विरोध रूप से पार्षद बन गए थे और पूर्व सभासद राजेश गंगवार का कोई भी समर्थक नगर निगम का चुनाव नहीं जीत सका था, इसके अलावा वर्ष 2017 में रुद्रपुर के दूधिया मंदिर परिसर में प्रकाश धामी गैंग और राजेश गंगवार समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई थी और बताया जा रहा है कि उस वक्त प्रकाश धामी ने राजेश गंगवार के साथ हाथापाई भी की थी,जिसकी रंजिश राजेश गंगवार धामी से रखता था….इसके अलावा वर्ष 2017 में राजेश गंगवार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले किशन नेपाली,बृजेश यादव और सोनू मिश्रा की पैरवी भी प्रकाश धामी लगातार कोर्ट में कर रहा था,इसलिए भी प्रकाश धामी राजेश गंगवार के निशाने पर था और यही कारण था कि बीते 12 अक्टूबर को आखिरकार राजेश गंगवार ने ₹400000 की सुपारी देकर शातिर शूटरों से प्रकाश धामी की हत्या करवा दी….
(दलीप सिंह कुंवर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ऊधमसिंहनगर)
एसएसपी ने यह भी बताया कि पहले बदमाशों ने प्रकाश धामी की हत्या 11 अक्टूबर को करने की योजना बनाई थी पर शूटर समय से रुद्रपुर नहीं पहुंच पाए जिस कारण 11अक्टूबर को प्रकाश धामी को 1 दिन का जीवन दान मिल गया….साथ ही एसएसपी ने यह भी बताया कि प्रकाश धामी की हत्या करने से पहले बदमाशों ने कई बार वारदात स्थल की रेकी भी की थी….बताया यह भी जा रहा है कि धामी की हत्या की पूरी साजिश एक जेल में तैयार की गई और जेल में ही बंद शूटरों को हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के लिए ₹400000 की सुपारी पर तैयार कर लिया गया था…. उधर पुलिस के अनुसार धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के लिए वाहन,बंदूकें और गोलियां शातिर शूटरों को पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू गंगवार ने ही मुहैया करवाई थी….
(मृतक पार्षद प्रकाश धामी)
उधर सूत्रों की मानें तो प्रकाश धामी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर शूटर इतने चालाक हैं कि वह लगातार पुलिस से दो कदम आगे चल रहे हैं और जिले के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी वारदात के 20 दिनों बाद वारदात में शामिल 7 आरोपियों में से आज तक केवल एक हत्यारोपी को ही गिरफ्तार कर पाए हैं….जानकारी यह भी मिल रही है कि पुलिस को चकमा देकर जहां एक तरफ वारदात को अंजाम देने वाला एक शूटर भिंड और मुरैना के बीहड़ों की तरफ भाग गया है….वहीं दूसरी तरफ दो अन्य शूटर लगातार पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पुलिस को चकमा देकर पुलिस से दो कदम आगे चल रहे हैं….
(प्रकाश धामी की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होते हुए सीसीटीवी में कैद हुए शूटर)
दरअसल पुलिस पर लगातार प्रकाश धामी हत्याकांड के खुलासे का दबाव पढ़ रहा था और हत्याकांड के 20 दिनों बाद भी पुलिस वारदात में शामिल सिर्फ केवल एक शूटर को ही गिरफ्तार कर पाई थी,लिहाजा लगातार हो रहे छीछालेदर के मद्देनजर आखिरकार आज एसएसपी ने धामी हत्याकांड का आधा अधूरा खुलासा कर ही दिया….यह बात हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि पुलिस फिलहाल यह नहीं बता रही है कि प्रकाश धामी हत्याकांड में फरार चल रहे 6 आरोपियों में से तीन अन्य शूटर कहां के रहने वाले हैं…. बहरहाल अब देखना यह है कि धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले अन्य फरार शातिर अपराधियों को जिला पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है ?