POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के खिलाफ जंग में कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक द मेडिसिटी अस्पताल ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए आज अस्पताल के पल्मोनरी विभाग ब्रोंकोस्कोपी यूनिट का शुभारंभ कर दिया है….द मेडिसिटी अस्पताल परिसर में आज आयोजित हुए एक कार्यक्रम में जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.एस पंचपाल ने संयुक्त रूप से ब्रोंकोस्कोपी यूनिट का शुभारंभ किया….इस दौरान यहां वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार,रूद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,एसपी सिटी रुद्रपुर देवेंद्र पिंचा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना,डॉ हरेंद्र मलिक,डॉ उदय शंकर के साथ ही द मेडिसिटी अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सक और रुद्रपुर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे….
हम आपको बता दें कि कोरोना काल में द मेडिसिटी अस्पताल ने सराहनीय कार्य करते हुए अस्पताल में भर्ती हुए 142 कोरोना संक्रमित मरीजों इलाज किया, जिनमें से उम्र अधिक होने और स्थिति अत्यधिक क्रिटिकल होने के कारण इलाज के दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई थी पर अस्पताल में भर्ती 90 फ़ीसदी कोरोना संक्रमित मरीज डॉक्टरों के अथक प्रयासों से स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर वापस लौट गए थे….जिनमें जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर,एसपी सिटी रूद्रपुर देवेंद्र पिंचा, रूद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा जैसे लोग भी शामिल थे….
द मेडिसिटी अस्पताल में आज ब्रोंकोस्कोपी यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर दीपक छाबड़ा यह बताया कि ब्रोंकोस्कोपी यूनिट में दूरबीन द्वारा गले और फेफड़ों में होने वाले गंभीर रोगों का पता लगाया जा सकता है….ब्रोंकोस्कोपी एक तरह से दूरबीन प्रक्रिया वाली जांच है,जिसके तहत एक नली मुंह अथवा नाक से स्वास नली एवं फेफड़ों में डाली जाती है…. जो नली मुंह अथवा नाक से स्वास नली एवं फेफड़ों में डाली जाती है उसमें एक सूक्ष्मा कैमरा लगा होता है, जिसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि श्वास नली में संक्रमण,गांठे,छाले अथवा कैंसर के लक्षण तो नहीं है…. इसके अलावा फेफड़ों की नलिकाओं में होने वाले संक्रमण की जांच भी इस विधि के द्वारा की जाती है….यह जांच सरल एवं काफी सुरक्षित होती है और मरीज के गले को सुन्न कर की जाती है….द मेडिसिटी अस्पताल में जिले का पहला अत्याधुनिक ब्रोंकोस्कोपी यूनिट स्थापित होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ फेफड़े से ग्रसित मरीजों को भी अत्याधुनिक सुविधाएं अब रुद्रपुर में ही मुहैया होगी|
कोरोना के खिलाफ जंग में द मेडिसिटी अस्पताल ने बढ़ाया एक और कदम आगे….अस्पताल के पल्मोनरी विभाग में जिले के पहले अत्याधुनिक ब्रोंकोस्कोपी यूनिट का हुआ शुभारंभ
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on