POORAN RAWAT / EDITOR
पंतनगर विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन के शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर उठे सवाल
राजभवन से मिले निर्देश के बाद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन डॉ जे पी पांडे के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है…. गौरतलब है कि कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन डॉ जे पी पांडे के शैक्षिक दस्तावेजों पर सवालिया निशान उठाते हुए शांतिपुरी के एक व्यक्ति ने राज्यपाल को एक शिकायती पत्र भेजा था….शिकायतकर्ता ने राज्यपाल को भेजे गए शिकायती पत्र में इस बात पर आश्चर्य जताया है कि डॉ जे पी पांडे ने महज 12 साल की उम्र में कैसे हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली…. प्राध्यापक जेपी पांडे के दस्तावेजों के अनुसार उनकी जन्म तिथि 14 मई 1955 है और उन्होंने 1967 में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली थी
फिलहाल राजभवन से मिले निर्देश के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन डॉ जे पी पांडेय के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है…. हम आपको बता दें कि इसी वर्ष मई के महीने में प्राध्यापक जे पी पांडे को सेवानिवृत्त होने हैं।