POORAN RAWAT/EDITOR
जी हां….इन दिनों रुद्रपुर शहर के कई स्पा पार्लर में बॉडी मसाज की आड़ में देह व्यापार का कारोबार जोरों पर चल रहा है…. रुद्रपुर के किच्छा,नैनीताल और काशीपुर रोड पर स्थित कई स्पा पार्लर में बॉडी मसाज के नाम पर देह व्यापार का कारोबार चल रहा है….खासतौर पर रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर हाल ही में खुले एक के स्पा पार्लर में देह व्यापार के रैकेट को दिल्ली का एक गिरोह खुलेआम संचालित कर रहा है…. शहर में खुलेआम स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार संचालित करने वाले स्पा पार्लर के संचालकों की खुफिया विभाग ने अब गोपनीय जांच शुरू कर दी है|