POORAN RAWAT/EDITOR
लावारिस हालत में मिली मासूम नवजात बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
गणतंत्र दिवस यानी बीते 26 जनवरी को रात लगभग 10:30 बजे एक अनजान व्यक्ति एक नवजात बच्ची को भीषण ठंड के इस मौसम में रुद्रपुर के रेलवे स्टेशन छोड़कर लापता हो गया…. इस बात की सूचना जब रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा केजी मठपाल को मिली तो पुलिस टीम के साथ मठपाल रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए और रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मौजूद बच्ची को अपने साथ लेकर मठपाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय पहुंच गए….जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम बच्ची के सेहत पर नजर रख रहे हैं….
फिलहाल रुद्रपुर कोतवाली पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है वह कौन व्यक्ति है जो रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर इस नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ कर मौके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया….अगर आपको भी इस बच्ची के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी है तो कृपया पुलिस द्वारा दिए गए इन मोबाइल नंबरों पर आप पुलिस को सूचना दे सकते हैं….9411112901 9837469916
देखिए कहां गणतंत्र दिवस के दिन नवजात बच्ची को रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़ कर चला गया एक शख्स
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on