POORAN RAWAT/EDITOR
आज रुद्रपुर के भगत सिंह चौक पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रस्तावित कार्यक्रम के विरोध में राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने अपने समर्थकों के साथ हाथों में काली पट्टी बांधकर धरना दिया….पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के तेवर आज सीएम, जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ काफी आक्रमक दिखे….
धरना स्थल पर आज बेहड़ ने यह साफ कहा कि बीते 3 वर्षों में राज्य के मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर को क्या दिया….बेहड़ ने यह भी साफ कहा कि रुद्रपुर के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे यूएस नगर कार्निवाल के नाम पर 3 करोड रुपए की उगाही की गई है….
बेहड़ ने कहा कि हमें गड्ढा मुक्त सड़के चाहिए,आपदा की मार झेल रहे किसानों के लिए मुआवजा चाहिए और हमें रोजगार चाहिए न कि कार्निवाल चाहिए….बेहड़ ने यह भी साफ कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों और जनता लगातार उपेक्षा हो रही है,जिले को कोई पूछने वाला नहीं है….अच्छा यह होता कि कार्निवाल के स्थान पर जिला प्रशासन सड़कें और गरीबों के लिए कोई योजना बनाता….
अंत में बेहड़ ने बड़े ही साफ शब्दों यह कहा कि कार्निवाल के नाम पर मची लूट की जांच होनी चाहिए।