POORAN RAWAT/EDITOR
ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के उमरिया चौराहे के पास आज एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाश दिनदहाड़े तीन लोगों के अपरहण की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए…. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले विक्रमजीत सिंह सामरा उर्फ विक्की आज अपने दोस्त जसनदीप सिंह और एक अन्य साथी के साथ उमरिया चौराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक पहुंचे थे….जहां विक्रमजीत सिंह सामरा उर्फ विक्की बैंक में रुपए जमा कराने चला गया,जबकि उसके दो अन्य साथी बैंक के बाहर खड़ी एक दूसरी कार में अपने परिचितों के साथ बैठ गए….कुछ देर बाद जब विक्रमजीत सिंह बैंक का काम निपटा कर जैसे ही बैंक से बाहर आए तभी एक सफेद स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने विक्रमजीत सिंह सहित उसके तीनों साथियों को जबरन उठाकर स्कॉर्पियो में ले गए और बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए पर पास में ही लगे एक सीसीटीवी में अपहरण की यह पूरी वारदात कैद हो गई…
दिनदहाड़े सितारगंज में घटित हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है पैदा हो गया है….उधर इस पूरे मामले पर जब हमने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में जिन लोगों का अपहरण किया गया है उनमें से एक व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है….
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है और सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर जिले की सभी सीमाओं को सील कर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है|