POORAN RAWAT/EDITOR
रुद्रपुर के ग्राम किरतपुर में आज मनिहार खेड़ा रोड पर दो वाहनों में आए अज्ञात हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर हयात सिंह बिष्ट पर जानलेवा हमला कर दिया…. इस दौरान दो वाहनों से आए हमलावरों ने मौके पर दहशत मचाने के लिए जमकर गोलियां भी चलाई….
उधर मौके पर अपने साथी को बचाने का प्रयास करने वाले प्रॉपर्टी डीलर हयात सिंह के पार्टनर विक्रमजीत सिंह चीमा पर भी अज्ञात हमलावरों ने हमला करने का प्रयास किया….
फिलहाल गंभीर रूप से घायल प्रॉपर्टी डीलर हयात सिंह बिष्ट को रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और मौके पर रुद्रपुर के कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट पहुंच चुके हैं….
उधर प्रारंभिक जांच में पुलिस इस पूरे मामले को प्रॉपर्टी में हुए विवाद से जोड़कर देख रही है|
रुद्रपुर के ग्राम किरतपुर में दो वाहनों से आए अज्ञात हमलावरों ने जमकर चलाई गोलियां….प्रॉपर्टी डीलर पर प्राणघातक हमला कर किया अधमरा
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on