POORAN RAWAT/EDITOR
(सेवानिवृत्त मेजर जनरल वीपीएस भाकुनी)
इंडियन डिफेंस सर्विसेज में जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए बनकर तैयार हुए Rainbow sure shot Academy का कल भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ उद्घाटन करेंगे….
(सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ)
रुद्रपुर के रेनबो पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा रुद्रपुर के रामपुर रोड पर स्थित Apex Institute परिसर में Rainbow sure shot Academy की स्थापना की गई है….जिसका उद्घाटन कल पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ करेंगे….
(सेवानिवृत्त मेजर जनरल वीपीएस भाकुनी)
Rainbow sure shot Academy में इंडियन डिफेंस सर्विस में जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल वीपीएस भाकुनी और भारतीय वायुसेना में सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन विनोद मलिक के नेतृत्व में सेना और वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रशिक्षण देंगे….
(सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन विनोद मलिक)
सेवानिवृत्त मेजर जनरल वीपीएस भाकुनी ने बताया कि Sure shot Academy की यह तीसरी ब्रांच है जो रुद्रपुर के रामपुर रोड पर स्थापित की जा रही है|