POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 15 मार्च को लखनऊ में एक हाईप्रोफाइल पार्टी आयोजित करने वाले बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी आज एका एक उत्तराखंड के तराई में बसे उधमसिंहनगर जिले के किच्छा तहसील में स्थित अपने डंपी फार्म हाउस पर पहुंच गए है…. इस बात की सूचना जैसे ही आज स्थानीय लोगों को मिली लोगों में दहशत फैल गई….उधर स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने भी इस पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से बात की….दरअसल बीते 15 मार्च को बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने लखनऊ में जिस हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन किया था उस पार्टी में कोरोना पीड़ित कनिका कपूर भी मौजूद थी….
(अकबर अहमद डंपी पूर्व सांसद बसपा)
इस पूरे मामले पर जब हमने भाजपा के स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि अकबर अहमद डंपी जैसे पढ़े लिखे व्यक्ति को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी….फिलहाल अकबर अहमद डंपी के किच्छा पहुंचने पर अब स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है….इस बेहद गंभीर मामले को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने यह बताया है कि इस मामले को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता भी की है…. हालांकि इस पूरे मामले पर जब हमने जिले की सीएमओ सैलजा भट्ट से बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी को फिलहाल 14 दिन के लिए घर में ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं….साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अकबर अहमद डंपी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं|
कनिका कपूर जिस पार्टी में थी मौजूद उस पार्टी को आयोजित कराने वाले बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पहुंचे किच्छा….स्थानीय लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on