POORAN RAWAT/EDITOR
बिहार के रोहतास जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे शिक्षक इन दिनों शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपने जिम्मेदारी को समझते हुए गली-गली और गांव-गांव घूम घूम कर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बता रहे हैं…. अपने व्यक्तिगत संसाधनों और जेब खर्च से यह बेरोजगार शिक्षक सरकार को आईना दिखाते हुए रोहतास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गली-गली घूम घूम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं….
शिक्षक रूद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघर्ष समिति के सभी हड़ताली शिक्षकों की इस प्रेरणादायक पहल की जिले के जनप्रतिनिधि,समाजसेवी और धार्मिक संगठन के लोग काफी प्रशंसा और सराहना कर रहे हैं….
लंबे समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने के कारण यह आंदोलनरत शिक्षक आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं पर बावजूद इसके समाज में एक शिक्षक होने की जिम्मेदारी को समझते हुए इन शिक्षकों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन दिनों कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं….ऐसे के शिक्षकों को हम भी करते हैं सलाम|