रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के फुलसुंगी में स्थित एक निजी क्लीनिक पर आज अपराधियों के एक गुट ने एक युवक को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े उस पर तमंचे से फायर झोक दिया पर कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई….
बेखौफ अपराधियों ने युवक के सर पर 315 बोर के तमंचे से फायर किया पर गोली युवक के सर के पिछले हिस्से को छूते हुए निकल गई और युवक मामूली रूप से घायल हो गया और दिनदहाड़े घटित हुई इस वारदात में युवक की जान बच गई….
उधर दिनदहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर एकत्र हुए तो हमलावर मौके पर तमंचा छोड़कर वहां से फरार हो गए….फिलहाल मौके पर रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह और ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा पहुंच गए हैं।
रुद्रपुर:जिले में बेखौफ हुए अपराधी,दिनदहाड़े गोली चलाकर लोगों को बना रहे निशाना
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on