POORAN RAWAT/EDITOR
लॉक डाउन के दौरान आज उत्तराखंड की मित्र पुलिस का कोटद्वार और रुद्रपुर में मानवीय चेहरा देखने को मिला….कोटद्वार और रुद्रपुर में आज पुलिस कर्मियों ने फरिश्ता बनकर भूखे- प्यासे,गरीब,असहाय और घरों में फंसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक जरूरी खाद्य सामग्रियां मुहैया कराई….
उधर कोटद्वार कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी ने आज कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के मोटाडाक क्षेत्र में आर्थिक रूप से काफी कमजोर एक विधवा महिला के घर पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराई….इस विधवा महिला के घर में उनकी एक छोटी बेटी के अलावा एक बुजुर्ग सास भी मौजूद थी….
राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी ने गढ़वाली भाषा में इस बुजुर्ग महिला का हाल-चाल भी जाना और महिला को यह आश्वासन दिया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें….
( कोटद्वार में एक बुजुर्ग महिला से गढ़वाली भाषा में संवाद करते हुए इंस्पेक्टर कोटद्वार मनोज रतूड़ी)
उधर आज रुद्रपुर में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार के साथ ही कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शहर के समाजसेवियों द्वारा तैयार की गई खाद्य सामग्री मुहैया कराई….
लॉक डाउन के दौरान ईश्वर का दूसरा रूप बनकर उभरे उत्तराखंड मित्र पुलिस के इन मानवीय कार्यों की सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक लोगों के साथ-साथ आम लोगों भी काफी सराहना कर रहे है….
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉक डाउन किया गया है जिस कारण ऐसे कई लोगों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है जो अन्य राज्यों से आकर तराई-भाबर क्षेत्र में रोजगार करते हैं और झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं….
ऐसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उत्तराखंड पुलिस ने संभाल ली है….कानून व्यवस्था का पालन करने के साथ-साथ ऐसे गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने वाले उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है….
लॉक डाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर कानून व्यवस्था को सुचारू रखते हुए मानवता की जिम्मेदारी को निभाने वाले उत्तराखंड की मित्र पुलिस को हम भी करते हैं सलाम|