रुद्रपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से एक रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है….वायरल ऑडियो अगर आप ध्यान से सुने,तो ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग में तैनात एक शिक्षक के ट्रांसफर के एवज में एक व्यक्ति रुपयों की डिमांड कर रहा है और गारंटी भी ले रहा है कि रुपए मिलने के बाद वो ट्रांसफर का आर्डर भी करवा देगा….वायरल ऑडियो में कुल 3 लोगों की बात हो रही है और पूरी ऑडियो सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी शिक्षक को गरुड़ में तैनात करने के लिए ट्रांसफर के एवज में रुपयों की मांग की जा रही है और जो व्यक्ति तबादला करवाने का दावा कर रहा है वो वार्ता में शामिल एक शिक्षक से रुपए की डिमांड भी कर रहा है….
इस वायरल ऑडियो के बारे में बताया यह जा रहा है कि जिस व्यक्ति का ट्रांसफर होना है वो मूल रूप से दिनेशपुर क्षेत्र का रहने वाला है और जो व्यक्ति ट्रांसफर करवाने का दावा कर रहा है वो रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहता है और कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की नैया में सवार हो चुका है….साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी नेता जी इन दिनों एक समुदाय विशेष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी आसीन है….
हालांकि हमने सूत्रों के अनुसार बताए जाने वाले आरोपी भाजपा नेता से भी इस पूरे मामले को लेकर बाद की पर उन्होंने यह साफ कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है और ना ही वायरल वीडियो में उनकी आवाज है….उधर इस पूरे मामले पर जब हमने राज्य के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से बात की तो उन्होंने यह साफ कहा कि शिक्षा विभाग में तबादले ट्रांसफर एक्ट के तहत बड़ी ही पारदर्शिता के साथ होते हैं और इस पूरे मामले की वो जांच करवाएंगे और जांच में सत्यता पाई गई तो अवश्य ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी….हालांकि हम इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।