जी हां,बीते कुछ दिन पूर्व हमने अपने लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल www.bazafaadnews.com पर आपको यह दिखाया और बताया था कि किस तरह से रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से लगे हुए ग्राम दानपुर के छठ घाट के पास स्थापित पल्लविका नर्सरी के मालिक महराजपुर निवासी किशन ठुकराल ने लगभग 2 करोड़ रुपए के बाजार मूल्य की सरकारी भूमि पर तार बाड़ कब्जा कर लिया था….
इस पूरे मामले पर हमारी खबर का जोरदार असर हुआ है और एसडीएम रुद्रपुर ने तहसील प्रशासन को सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं….उधर एसडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले पल्लविका नर्सरी के मालिक महराजपुर निवासी किशन उर्फ कृष्ण लाल ठुकराल और बलदेव राज ठुकराल पुत्र हजारीलाल ठुकराल को सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का नोटिस जारी कर दिया है साथ ही एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह ने यह भी साफ कहा कि अगर सोमवार 18 जुलाई तक आरोपी द्वारा स्वयं सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मंगलवार को तहसील प्रशासन सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेने की पूरी कार्यवाही को अंजाम देगा….साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आएगा उस खर्च को भी अतिक्रमणकारियों से ही वसूला जाएगा….
एक तरफ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश पर जहां जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में जिला प्रशासन तालाबों और सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर में NH-74 से लगी हुई ग्राम दानपुर की बेशकीमती 0.1235 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया और स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक को इसकी भनक तक नहीं लगी,जबकि नियमानुसार प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को अपने क्षेत्र की एक-एक इंच सरकारी भूमि का लेखा-जोखा रखना होता है….
दरअसल इस पूरे मामले में बीते 7 अप्रैल को ग्राम दानपुर और भगवानपुर के ग्राम प्रधान ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह को सौंपा था….शिकायती पत्र में दोनों गांव की प्रधान ने पल्लविका नर्सरी के मालिक किशन ठुकराल पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आरोपी से सरकारी भूमि मुक्त कराने की एसडीएम रुद्रपुर से मांग की थी….
इस पूरे मामले को लेकर बीते एक सप्ताह पूर्व तहसील प्रशासन की टीम ने पटवारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर सरकारी भूमि का सीमांकन भी किया था….इस पूरे मामले पर जब हमने पल्लविका नर्सरी के मालिक किशन ठुकराल से बात की तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने छठ घाट के पास रजिस्ट्री की भूमि खरीदी है,जिससे लगती हुई सरकारी भूमि पर उन्होंने तार बाड़ कर कब्जा किया है….
साथ ही किशन ठुकराल ने यह भी साफ कहा कि जिस भूमि पर उनका कब्जा है वो सरकारी है और राजस्व भू अभिलेखों में धोबी घाट और खाद के गड्ढे हेतु दर्ज है,ना कि उनके द्वारा कब्जा की गई भूमि ग्रामसभा की….उधर इस पूरे मामले पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रधान पति मनजीत वर्मा के अनुसार आरोपी पल्लविका नर्सरी के मालिक ने ग्राम दानपुर कि जिस सरकारी भूमि पर कब्जा किया है वो रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से लगी हुई 0.1235 हेक्टेयर भूमि है,जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ों रुपए है….
मनजीत वर्मा ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर आरोपी नर्सरी मालिक द्वारा कब्जा किया गया है वहां पर विश्व प्रसिद्ध छठ पर्व के अलावा कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यों का संपादन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जाता है और उस स्थान पर ग्रामीणों की काफी श्रद्धा भी है,इसलिए इस पूरे मामले का जिला प्रशासन को सख्ती से संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त करवानी चाहिए….बहरहाल अब देखना यह होगा कि रुद्रपुर तहसील प्रशासन आगामी 18 जुलाई को इस पूरे मामले को लेकर आगे क्या कार्रवाई करता है।
रुद्रपुर:खबर का हुआ असर,तहसील प्रशासन ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया जारी
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on