जनपद ऊधमसिंहनगर के जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व के पद पर तैनात श्वेता तिवारी की नियुक्ति को शासन ने निरस्त कर दिया है….शासन ने डीजीसी राजस्व ऊधमसिंहनगर की आभारता को निरस्त करने का आदेश पत्र DM ऊधमसिंहनगर को भेज दिया हैं….हालांकि इस पूरे मामले पर जब हमने जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व के पद पर तैनात श्वेता तिवारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने यह बताया कि उनकी नियुक्ति निरस्त होने की जानकारी अभी उन्हें नहीं है….
हम आपको बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान डीजीसी राजस्व श्वेता तिवारी द्वारा सार्वजनिक तौर पर अपने निर्दलीय प्रत्याशी पति का चुनाव प्रचार करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व श्वेता तिवारी के खिलाफ रिटर्निंग अफसर किच्छा को जांच के आदेश भी दिए थे….
दरअसल बीते दिनों चुनाव-प्रचार के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व श्वेता तिवारी ने किच्छा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे अपने पति अजय तिवारी का किच्छा में रोड शो निकालकर चुनाव प्रचार किया था और तो और जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व श्वेता तिवारी के पति अजय तिवारी ने अपनी पत्नी द्वारा खुद का प्रचार किए जाने की वीडियो और फोटो भी अपने फेसबुक पर अपलोड किया था….जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने रिटर्निंग अफसर किच्छा को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे….असल में नियमानुसार किसी भी शासकीय पद पर रहते हुए कोई भी व्यक्ति किसी का भी चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है और संभवत श्वेता तिवारी को बीते विधानसभा चुनाव में खुलकर अपने पति का चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया।
ऊधमसिंहनगर:जानिए,जिले में तैनात किस DGC की नियुक्ति को शासन ने किया निरस्त
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on