एक तरफ जहां तराई बीज निगम और उत्तराखंड परिवहन निगम सहित सरकार के कई निगम लगातार बीते कई वर्षों से घाटे की मार झेल रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ तराई में स्थापित उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था ने अपने सीमित संसाधनों का उपयोग कर 6 करोड़ 50 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित कर राज्य में एक मिसाल कायम की है….दरअसल वर्तमान समय में उत्तराखंड के दर्जनों निगम अपनी माली हालत के कारण घाटे की मार झेल रहे हैं और हालात इस कदर तक खराब हो गए हैं कि निगम में कार्यरत कर्मचारियों को बीते कई माह से वेतन तक नहीं मिला है….उधर ऊधमसिंहनगर जिले के पत्थरचट्टा में स्थित सैनिक पुनर्वास संस्था बीते कई वर्षों से लगातार फायदे में रहते हुए करोड़ों रुपए की आय अर्जित कर एक मिसाल कायम कर रही है….उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था फार्म के अधीक्षक बी पी श्रीवास्तव ने ये बताया कि सैनिक फार्म की लगभग 1400 एकड़ कृषि भूमि को सैनिक फार्म कमर्शियल खेती के लिए ठेके पर दे देता है,जिससे सैनिक फार्म को हर वर्ष करोड़ों रुपए की आय हो रही है…..
फार्म अधिक्षक बीपी श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि वर्ष 2021-22 में सैनिक फार्म को शुद्ध रूप से 6:50 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है और अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगामी वर्ष 2022-23 में सैनिक फार्म को लगभग 10 करोड़ का लाभ मिलेगा…हम आपको बता दें कि उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था फार्म राज्य सरकार की एक ऑटोनॉमस बॉडी है,जो राज्यपाल के अधीन काम करती है और जब से उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की स्थापना हुई है तब से लगातार यह संस्था फायदे में चल रही है….जबकि इस संस्था के पास पत्थरचट्टा में केवल लगभग 1400 एकड़ कृषि भूमि है और अपने सीमित संसाधनों में करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित कर उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था ने राज्य में एक मिसाल पेश की है है….उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था से होने वाली आय को राज्य के सेवानिवृत्त सैनिकों के आश्रितों के हितों के लिए खर्च किया जाता है….कुल मिलाकर उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था के कार्यों से राज्य सरकार के प्रतिनिधियों,जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों को सबक लेना चाहिए कि कैसे सीमित संसाधनों में कुशल रणनीति के तहत बेहतर मैनेजमेंट के साथ लाभ अर्जित अर्जित कर राज्य हित में काम किया जा सकता है।
पंतनगर:उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था घाटे में चल रहे सरकार के निगमों को दिखा रहा आईना,सीमित संसाधनों में 6 करोड़ 50 लाख रुपए का लाभ अर्जित कर पेश की मिसाल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on