बीते देर रात जनपद ऊधमसिंहनगर के पंतनगर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित देश की नामी एसी निर्माता कंपनी लॉयड के बंद पड़े फैक्ट्री परिसर से बड़े पैमाने पर कॉपर चोरी होने की सूचना पर पर एसपी सिटी रुद्रपुर और एसपी क्राइम के साथ ही पंतनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई…. हालांकि पुलिस अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री में चारों तरफ से ताले लगे हुए थे और फैक्ट्री परिसर में लाइटों की व्यवस्था भी ना के बराबर थी और तो और फैक्ट्री परिसर में सीसीटीवी भी नहीं लगे हुए थे….पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो मौके पर किसी प्रकार की कोई अवैध गतिविधि नहीं हो रही थी साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर अभी उन्हें कोई तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है,इसलिए इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है….
उधर सूत्रों की मानें तो बीते देर रात फैक्ट्री प्रबंधन के एक अधिकारी और फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत से चार ट्रकों में लगभग 5 से 10 करोड़ रुपए का कॉपर लेकर कुछ लोग फैक्ट्री परिसर से नौ दो ग्यारह हो गए….सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस दौरान फैक्ट्री परिसर में ट्रकों से कॉपर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस दौरान वहां काली रंग की स्कार्पियो में सवार रुद्रपुर का एक स्थानीय नेता गदरपुर के एक अन्य नेता के साथ मौजूद था,जो संभवत चोरों की सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद थे….दरअसल एसी निर्माता कंपनी लॉयड पर कई बैंकों का लोन था और समय पर लोन ना देने के कारण फैक्ट्री को बैंक ने अपने नियंत्रण में ले लिया था….
सूत्रों के अनुसार बंद पड़ी फैक्ट्री परिसर के अंदर करोड़ों रुपए मूल्य के कई टन कॉपर वायर,अल्मुनियम फॉयल,कई टन पीतल और हजारों की संख्या में कंप्रेसर के साथ-साथ बड़ी मात्रा में स्क्रैप भी मौजूद है….उधर इस पूरे मामले पर जब हमने फैक्ट्री प्रबंधन के एचआर मैनेजर उमाकांत गैरोला से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आया….इस पूरे मामले में फैक्ट्री में मैन पावर सप्लाई करने वाले एक पूर्व कांट्रेक्टर का नाम भी सामने आ रहा है….बताया जा रहा है कि पूर्व मेन पावर कॉन्टैक्टर का फैक्ट्री प्रबंधन पर लगभग एक करोड़ रुपए बकाया भी चल रहा है।
फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस को किसी प्रकार कि कोई शिकायत लिखित रूप में नहीं मिली है,जिस कारण इस पूरे मामले की जांच शुरू करने में पुलिस भी असमर्थता जता रही है….उधर इस पूरे मामले में एक बात समझ से परे है कि नामी एसी निर्माता कंपनी लॉयड की इतनी बड़ी फैक्ट्री और फैक्टरी परिसर में सीसीटीवी तक नहीं लगे हुए है,जो साफ तौर पर यह दर्शाता हैं कि कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा भी घोर लापरवाही बरती गई है….कुल मिलाकर इस पूरे मामले में अगर पुलिस लॉयड फैक्ट्री आस-पास मौजूद अन्य फैक्ट्रियों के सीसीटीवी खंगालने के साथ-साथ फैक्ट्री के एचआर मैनेजर,फैक्ट्री में मैन पावर सप्लाई करने वाले पूर्व कॉन्टैक्टर और मौके पर काली स्कॉर्पियो से पहुंचे नेता जी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल ले तो पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।
पंतनगर:AC निर्माता कंपनी LLOYD की बंद पड़ी फैक्ट्री से बड़ी चोरी की सूचना से मचा हड़कंप,मौके पर पहुंचे SP सिटी और क्राइम
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on