अपराध और अपराधियों की दृष्टि से राज्य के सबसे संवेदनशील जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड पर बीते देर रात बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम हथियारों की नोक पर ट्रक लूट की एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी….बीती देर रात लगभग 3:30 बजे रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामिया लेक सिटी के पास पप्पू ढाबे के ठीक ऑपोजिट में मौजूद पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक को खुलेआम बेखौफ बदमाश तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गए….
(काशीपुर रोड पर स्थित पप्पू ढाबे के ऑपोजिट में मौजूद पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक लूटकर फरार होते हुए बेखौफ बदमाश)
पुलिस के अनुसार 2 बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और ट्रक के चालक-परिचालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए….खुलेआम हथियारों के दम पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित पुलिस की चार टीमों को लगा दिया गया है…दरअसल बीते देर रात रुद्रपुर के एनएच 74 पर सामिया लेक सिटी के पास पप्पू ढाबा के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप पर पिता-पुत्र ट्रक चालक और परिचालक ट्रक को खड़ा कर जब आराम फरमा रहे थे,उसी दौरान दो हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंचे और ट्रक के चालक-परिचालक को बंधक बराकर बदमाश ट्रक को लूट कर काशीपुर रोड की तरफ निकल पड़े….
(मनोज कत्याल,एसपी सिटी,रूद्रपुर)
काशीपुर रोड पर लगभग 30 किलोमीटर चलने के बाद बदमाश बाजपुर में दोराहे के पास ट्रक चालक-परिचालक वहां छोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गए ….फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है और लूट की इस बेखौफ वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस काफी पसीना बहा रही है….आपको बता दे की ऊधमसिंहनगर जिला नेपाल और उत्तरप्रदेश के 5 जिलों से लगता हुआ जिला है,इसलिए पुलिस इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता भी ले रही है साथ ही साथ बदमाश ट्रक को लेकर नेपाल की सीमा में दाखिल ना हो जाए,इसलिए जिले से लगती हुई नेपाल की सीमा पर भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।