बीते देर रात मुखबिर की सूचना पर पंतनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज और एसएचओ पंतनगर के नेतृत्व में पुलिस बल ने रुद्रपुर के नामी मेट्रोपोलिस कॉलोनी के H1/3 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 12 में छापा मारकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि मौके पर जुआ खेल रहे हैं चार अन्य लोग फरार होने में सफल हो गए….पंतनगर पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए गौरव कुमार अनेजा पुत्र रामशरण दास निवासी-फाजलपुर मेहरौला,दिनेश कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी- फाजलपुर मेहरौला और पंकज कुमार पुत्र राम अवतार निवासी दरिया नगर ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर लिया था और आरोपियों के पास से पुलिस लगभग ₹80000,ताश की 2 गड्डी और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं….
पुलिस की FIR के अनुसार मौके पर जुआ खेल रहे अन्य आरोपी सुनील चुघ निवासी-ओमेक्स कॉलोनी,सुरेंद्र गंगवार निवासी-कौशल्या एनक्लेव ट्रांजिट कैंप,वरुण मुंजाल निवासी-फूलसूंगी और आशीष निवासी-फूलसूंगी फरार होने में सफल हो गए….फिलहाल इस पूरे मामले में फरार चल रहे चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है….पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में से गौरव कुमार अनेजा स्क्रैप कारोबारी है,जबकि इस पूरे मामले में फरार चल रहे वरुण मुंजाल और सुनील चुघ भी स्क्रैप कारोबारी हैं….पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पंतनगर थाने में 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को देर रात थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया था….
देर रात जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंतनगर के नामी मेट्रोपोलिस कॉलोनी में दबिश दी तो फ्लैट नंबर 12 से भागने के दौरान पंकज कुमार नाम का आरोपी घायल हो गया,जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है….दरअसल पुलिस को लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि मेट्रोपोलिस कॉलोनी के फ्लैट नंबर 12 में लगातार कुछ लोग खुलेआम जुआ खेलते हैं,जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और रंगे हाथों जुआ खेलते हुए आरोपियों को धर दबोचा….फिलहाल इस पूरे मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रहे हैं….उधर इस पूरे मामले को लेकर मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहने वाले संभ्रांत लोगों में काफी आक्रोश है।
*रुद्रपुर:जानिए पुलिस ने जुआ खेलते कितनों को किया गिरफ्तार और कितने हुए फरार*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on