जी हां,जनपद उधमसिंहनगर के किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के मेन मार्केट में टैक्सी स्टैंड के सामने एक स्थानीय भाजपा नेता का रिश्तेदार भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना,मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,गन्ना विकास मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के होर्डिंग की आड़ में प्राधिकरण को ठेंगा दिखाकर खुलेआम अवैध रूप से दो मंजिला दुकान का निर्माण कर डाला….बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए भाजपा नेता के रिश्तेदार ने पहले तो भाजपा नेताओं की होर्डिंग की आड़ में मुख्य बाजार में दुकान की पहली मंजिल का निर्माण करवा डाला और अब नेताओं की होर्डिंग की आड़ में धड़ल्ले से आरोपी दुकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य भी करवा रहा है….
उधर इस पूरे मामले पर जब हमने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना से बात की तो उन्होंने यह साफ कहा कि है ये पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है साथ ही उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर कोई उनकी होर्डिंग लगाकर किसी अवैध कार्य को अंजाम दे रहा तो आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए….उधर इस पूरे मामले पर जब हमने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल से बात की तो उन्होंने ये साफ कहा कि इस पूरे मामले का संज्ञान विकास प्राधिकरण लेगा और जल्द ही आरोपी दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी….
इस पूरे मामले को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग ऐसा समझ रहे हैं कि सत्ताधारी नेताओं से भले ही उनकी जान पहचान हो या ना हो पर उनकी होर्डिंग लगाकर शायद वो नियम कानूनों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम अवैध कार्य को अंजाम दे सकते हैं पर ऐसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून सबसे ऊपर होता है और कानून से बड़ा कोई नहीं होता है….कुल मिलाकर हर व्यक्ति को नियमानुसार कार्य करना चाहिए और मर्यादा में रहना चाहिए अन्यथा कभी ना कभी तो उसे अपनी गलती का खामियाजा भुगतना ही पड़ता है।
ऊधमसिंहनगर:जानिए कहां भाजपा नेताओं के होर्डिंग की आड़ में प्राधिकरण को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on