रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बीते बुधवार को रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया….दस्तावेज लेखक और अधिवक्ताओं ने ये आरोप लगाया कि रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार उनके साथ अभद्र व्यवहार करते और दस्तावेज पूरे होने के बाद भी रजिस्ट्री के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं….उधर इस पूरे मामले पर जब हमने अविनाश कुमार से बात की तो उनका यह कहना था कि उनके द्वारा अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों के साथ किसी भी प्रकार का कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया जाता है….साथ ही उन्होंने यह भी साफ कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं,लिहाजा किसी के साथ अभद्रता करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है….
उधर सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में पर्दे के पीछे रहकर रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार की विशेष कृपा से 8 निजी लोग भी कार्य कर रहे हैं,जिन्हें विशेष तौर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अतिरिक्त विशेष सेवाओं के लिए तैनात किया गया है….सूत्रों का यह भी कहना है कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आमतौर पर लोगों की जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद भी उन्हें हफ्तों तक रजिस्ट्री नहीं दी जाती है और एक परसेंट सुविधा शुल्क देने के बाद भी रजिस्ट्री लेते वक्त भी उनसे अतिरिक्त सुविधा शुल्क की मांग की जाती है,जबकि नियमानुसार जिस व्यक्ति की रजिस्ट्री जिस दिन होती है उसे उसी दिन रजिस्ट्री मिल जानी चाहिए….इसके अलावा जानकारी यह भी मिल रही है कि बीते दिनों जिला विकास प्राधिकरण ने रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्रों में विकसित हो रही कई अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के संबंध में भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय को पत्र लिखा था पर बावजूद इसके धड़ल्ले से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री भी जमकर हो रही है….कुल मिलाकर इस पूरे मामले का राजस्व से जुड़े अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए,क्योंकि कलेक्ट्रेट परिसर से कुछ दूरी पर ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय स्थित है और बीते काफी समय से रुद्रपुर का सब रजिस्ट्रार कार्यालय भी सुर्खियों में बना हुआ है।
ऊधमसिंहनगर:रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार पर अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों ने लगाया अभद्रता करने का आरोप,किया प्रदर्शन
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on