वर्ष 2019 में नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोक सभा सीट से बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले और चुनाव में अपनी जमानत जप्त करवाने वाले कारोबारी नवनीत अग्रवाल के बरेली स्थित राधेश्याम एन्क्लेव के टावर पर बीते शुक्रवार को बीडीए ने बुलडोजर चला दिया….
इस दौरान नवनीत अग्रवाल और बीडीए की टीम के बीच जमकर नोकझोंक और गाली-गलौज भी हुई पर बावजूद इसके बीडीए के अधिकारियों ने नवनीत अग्रवाल की एक न सुनी और मौके बुलडोजर का पीला पंजा चलता रहा…. हम आपको बता दें कि नवनीत अग्रवाल बरेली से मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं पर वहां भी उन को करारी हार का ही सामना करना पड़ा….
दरअसल बीते शुक्रवार को बरेली के राधे श्याम एनक्लेव स्थित नवनीत अग्रवाल के 4 मंजिला भवन पर बरेली विकास प्राधिकरण ने जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तो कुछ देर बाद ही मौके पर नवनीत अग्रवाल पहुंच गए और कहने लगे कि कंपाउंडिंग शुल्क जमा करने के बाद भी उनके टावर के खिलाफ विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्रवाई सरासर अवैध है….
अपना टावर बचाने के लिए नवनीत अग्रवाल ने हताश और परेशान होकर मौके से कई फोन भी किए पर बात नहीं बनी,जिसके बाद नवनीत अग्रवाल ने वर्ष 2019 में कंपाउंडिंग के लिए बीडीए में जमा किए गए पांच लाख रुपये की दो रसीदें टीम को दिखाईं….
इसके अलावा मौके पर नवनीत अग्रवाल ने अधिकारियों पर रौब दिखाकर यह भी कहा कि वह सांसद और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं पर बावजूद इसके नवनीत अग्रवाल की किसी ने एक न सुनी….
नवनीत अग्रवाल ने यह भी साफ कहा कि बीडीए की टीम ने बिना नोटिस दिए उनके टावर पर जो कार्रवाई की वो अवैध है….बहरहाल बीडीए की टीम शाम तक आधा भवन ही तोड़ पाई बाकी सोमवार को तोड़ने की सूचना देकर टीम मौके से लौट आई….
उधर कुछ लोगों का यह भी कहना था कि नवनीत अग्रवाल द्वारा दिखाई गई रसीदें देखकर बीडीए ने कार्रवाई रोक दी और उनसे बकाया कंपाउंडिंग शुल्क जमा कराने को कहा,जिसके बाद नवनीत अग्रवाल द्वारा दस लाख रुपये के दो चेक देने के बाद मौके से टीम लौट गई….
हम आपको बता दें की पूर्व बसपा नेता नवनीत अग्रवाल का रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित डायनामिक गार्डन सिटी में भी आशियाना होम्स के नाम से एक प्रोजेक्ट चल रहा है,जिसके तहत नवनीत अग्रवाल मकान बनाकर लोगों को बेच रहे हैं….
उधर नवनीत अग्रवाल के खिलाफ बरेली में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद उनसे मकान खरीदने वाले लोगों के जहन में रह रह कर अब ये प्रश्न उठ रहा है कि जब नवनीत अग्रवाल ने खुद अपना टावर ही गलत तरीके से बनाया है तो क्या नवनीत अग्रवाल ने उनका मकान सही तरीके से बनाया होगा ?
रुद्रपुर:BSP प्रत्याशी के तौर पर नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले नवनीत अग्रवाल के अवैध टावर पर चला बुलडोजर
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on