रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन हॉस्टल परिसर से हुई लाखों रुपए के सरिया चोरी के मामले की जांच अब नैनीताल पुलिस करेगी….दरअसल इस पूरे मामले में जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने इस पूरे मामले की जांच अब नैनीताल पुलिस को सौंप दी है….
दरअसल बीते 13 सितंबर को हमने आपको दिखाया था कि कैसे कुछ लोग रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन हॉस्टल परिसर में दिनदहाड़े आधा दर्जन से अधिक गैस कटर और जनरेटर के द्वारा बेखौफ होकर खुलेआम सरकारी संपत्ति पर मौजूद आरसीसी पिलर्स से सरिया काटने का काम कर रहे थे….हमने आपको यह भी दिखाया था कि कैसे कैमरे से बचने के लिए मौके पर मौजूद सभी लोग कुछ ही मिनट में नौ दो ग्यारह भी हो गए थे….
इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बीते 13 सितंबर को ही पंतनगर पुलिस को तहरीर भी सौंप दी थी पर इस पूरे मामले में शुरुआत से ही जिला पुलिस की भूमिका संदिग्ध थी और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर पर मुकदमा ना लिखकर पुलिस ने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी थी….अतः अब इस पूरे मामले की जांच डीआईजी कुमाऊं के आदेश पर नैनीताल पुलिस करेगी…..
हम आपको बता दे कि इस पूरे मामले में जसपुर सहित जिले के दो सफेदपोश लोगों का नाम सामने आने के के बाद विपक्ष ने भी इस पूरे मामले को मुद्दा बनाया था और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी….इस पूरे मामले को किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने राज्य के हुक्मरानों के समक्ष भी काफी मजबूती के साथ उठाया है….बहरहाल अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में नैनीताल पुलिस की जांच किसी ठोस नतीजे पर पहुंचती है या फिर नैनीताल की ठंड की तरह ये पूरा मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
रुद्रपुर:मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन हॉस्टल से हुई लाखों की सरिया चोरी के मामले की अब नैनीताल पुलिस करेगी जांच
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on