जी हां,इन दिनों रुद्रपुर में तेजी के साथ एक अफवाह फैल रही है कि रुद्रपुर का एक कांग्रेसी शुभचिंतक उत्तराखंड सरकार में मीडिया सलाहकार बनने जा रहा है….सूत्रों के अनुसार मीडिया सलाहकार बनने का सपना देखने वाला ये कांग्रेसी शुभचिंतक खुद शहर के राजनैतिक,धार्मिक,सामाजिक और उद्योग जगत के गणमान्य लोगों के समक्ष कई बार इस बात का दावा भी कर चुका है कि वो जल्द ही उत्तराखंड सरकार में मीडिया सलाहकार बन जाएगा….
दरअसल अपनी कुछ बहुत विशेष और विलक्षण प्रतिभा से साम-दाम-दंड-भेद की नीति को अपनाकर लाइजनिंग के परसेंटेज वाले गुणा-गणित में माहिर रुद्रपुर का ये फेसबुकिया कांग्रेसी शुभचिंतक इन दिनों गदरपुर के एक भाजपा नेता के माध्यम से उत्तराखंड सरकार में मीडिया सलाहकार बनने का सपना देख रहा है और मीडिया सलाहकार बनने के लिए माननीय शुभचिंतक रुद्रपुर से लेकर कभी देहरादून,कभी दिल्ली….तो कभी महाराष्ट्र की दौड़ लगा रहा है….
मीडिया सलाहकार बनने के लिए कांग्रेसी शुभचिंतक जिले के एक भाजपा विधायक के लेटर पैड पर अपनी योग्यता और काबिलियत का बखान करती हुई सिफारिश भरी चिट्ठी भी हुक्मरानों तक पहुंचा चुका है….और तो और इन दिनों अक्सर कभी हाथ में अपना बायोडाटा लेकर सीएम के अगल-बगल तो कभी भाजपा के शीर्ष नेताओं के दरबार में मत्था टेकने वाले इस कांग्रेसी शुभचिंतक की दाल लाख चाहने के बाद भी गल नहीं रही है पर महोदय जल्द ही मीडिया सलाहकार बनने का भोकाल और गदर पूरा काटे हुए हैं….
दरअसल दलबदलू नेताओं की तरह आका बदलने में माहिर ये कांग्रेसी शुभचिंतक एक जमाने में जिले के एक बड़े कांग्रेसी नेता के दरबार में नेताजी के नवरत्नों में सबसे विश्वास पात्र नवरत्न बनकर दिन-रात डेरा जमाए रहता था….कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए ये शुभचिंतक कांग्रेसी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में खुद चैस कार्ड और कांग्रेस का झंडा लेकर गली-गली गांव-गांव घूमकर प्रत्याशियों का खुल्लम-खुल्ला चुनाव प्रचार भी किया करता था पर कहते हैं ना….वक्त और हालात हमेशा एक जैसे नहीं रहते….
जहां एक तरफ वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की,तो वहीं इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई….जबकि कांग्रेसी शुभचिंतक को पूरा विश्वास था कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस की सरकार बनते ही वो सरकार के किसी ना किसी खांचे में फिट अवश्य हो जाएगा पर हुआ इसके उलट लिहाजा इस कांग्रेसी शुभचिंतक ने ना चाहते हुए भी अपने विलासिता पूर्ण भविष्य की लालसा में कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा का परित्याग करते हुए भाजपा की नैया में सवार होने का मन बना लिया,सोचा अगर किस्मत ठीक रही तो कभी ना कभी बिल्ली के भाग से छींका टूट ही जाएगा ….
लिहाजा पाला बदलकर अपने पुराने आका को उनके हाल पर छोड़ कर इस कांग्रेसी शुभचिंतक ने भाजपा के बड़े नेताओं की परिक्रमा शुरू कर दी…सोचा भाजपा नेताओं की परिक्रमा से ही कुछ भला हो जाए पर शायद इन्हें पता नहीं कि भारतीय जनता पार्टी एक कैडर बेस सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है,जहां सत्ता और संगठन में योग्य,ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही स्थान मिलता है ना की किसी बड़े पद की लालसा रखने वाले किसी व्यक्ति को…. कुल मिलाकर इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर में अफवाहों का बाजार गर्म है इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी के झांसे में ना आए….अगर किसी को कोई जनहित का कार्य अथवा शासन-सत्ता में लंबित अपने कार्यों को करवाना है तो वो किसी के बहकावे में ना आएं और नियमानुसार अपने कार्यों को करें।
रुद्रपुर:अफवाहों का बाजार गर्म,क्या कांग्रेसी शुभचिंतक बनने जा रहा मीडिया सलाहकार ?
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on