POORAN RAWAT/EDITOR
मेरी सोच को जो हिला न सके वह जज्बात क्या है….इन परेशानियों से जो हुई है वह मुलाकात क्या है….हम तो लिखने आए हैं एक नई दास्तान धरती पर….मिटा सके जो वजूद हमारा जिंदगी की औकात क्या है….
जी हां रुद्रपुर में निस्वार्थ भाव से कोरोना की जंग में मैदान में उतरे सिखों की इस युवा टीम को देखकर कुछ ऐसा ही लगता है….बीते 23 मार्च से दिन रात सेवा भाव से सिखों की युवा टीम गरीब,भूखे-प्यासे और असहाय लोगों को खाने पीने के लिए भोजन पानी मुहैया कराने के काम में लगी हुई है….
स्वादिष्ट और जायकेदार खाने के लिए प्रसिद्ध रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित पंजाबी हांडी रेस्टोरेंट के मालिक हरप्रीत सिंह और उनके होटल में मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ ही सामाजिक संस्था ज़िंदगी जिंदाबाद के कार्यकर्ता प्रातः 6:00 बजे से भूखे-प्यासे, असहाय और गरीब लोगों के लिए भोजन बनाने और पैक करने के काम में जुट जाते हैं…. संकट के इस दौर में वर्तमान समय में सिखों की यह युवा टीम प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों को भोजन करवा रही है…. वो भी सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए….कोरोना की इस जंग में मैदान में उतरे सिखों की यह युवा टीम स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए एहतियात के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं….
बीते एक सप्ताह से टीम के यह सभी सदस्य एहतियात बरतते हुए अपने घर भी नहीं जा रहे हैं और रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर स्थित के.के होटल के मालिक हरविंदर सिंह के द्वारा सिखों की इस युवा टीम के सभी सदस्यों के खाने-पीने और होटल में रहने की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है….इसके अलावा इस टीम को ओमेक्स में रहने वाले बेला ग्रुप के एमडी राजेश जड़वानी नि:शुल्क रूप से खाद्य सामग्री मुहैया करवा रहे हैं….रुद्रपुर के नैनीताल, दिल्ली,देहरादून और टनकपुर रोड से होकर गुजरने वाले भूखे- प्यासे,गरीब और असहाय लोगों को दिन-रात सिखों की यह युवा टीम तीन वक्त का स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवा कर समाज में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं|