ऊधमसिंहनगर के एसएसपी और डीएम कार्यालय की चंद कदम की दूरी पर स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने आज शाम करीब 4:00 बजे के लगभग एक वृद्ध महिला को गुमराह अथवा सम्मोहित कर महिला के गले से लाखों रुपए के कई तोले के सोने का ग्लोबंद लेकर एक बाइक सवार बदमाश रफूचक्कर हो गया….इस बात की सूचना जब सिडकुल चौकी पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस जीप में सवार होकर पुलिसकर्मी पहुंचे और पीड़ित वृद्ध महिला से पूरे मामले की जानकारी ली….पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला हल्द्वानी की रहने वाली हैं और रुद्रपुर के कोषागार से पेंशन निकाल कर घर वापस लौट रही थी तभी बाइक सवार एक बदमाश ने इस महिला को गुमराह कर वारदात को अंजाम दिया….बहरहाल इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस मेट्रोपोलिस मॉल और मेट्रोपोलिस कॉलोनी के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on