POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के खिलाफ जंग में भीमताल का मां शीतला उद्योग भी अब अपना सहयोग देगा….
भीमताल में स्थित मां शीतला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नवनीत अग्रवाल ने बताया है कि राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब मां शीतला उद्योग में बड़े पैमाने पर एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू होगा….
साथ ही नवनीत अग्रवाल ने यह भी बताया कि सैनिटाइजर का उत्पादन करने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले सभी अधिकारी,कर्मचारी और श्रमिक सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखेंगे….
बाजार में मां शीतला उद्योग में बनकर तैयार होने वाला सैनिटाइजर हैंड्स केयर के नाम से उपलब्ध होगा और मात्र ₹100 में यह हैंड केयर सैनिटाइजर 200 ग्राम के पैक में लोगों खरीद सकेंगे…
गौरतलब है कि मां शीतला उद्योग प्रबंधन बढ़-चढ़कर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में प्रतिभाग करता है और वर्तमान समय में कोरोना जैसी आपदा से लड़ने के लिए भी मां शीतला उद्योग प्रबंधन खड़ा हो गया है….
मां शीतला उद्योग के एमडी नवनीत अग्रवाल ने यह भी बताया कि गरीब और असहाय लोगों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क रूप से भी सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा….
जल्द ही देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य राज्य में भी मां शीतला उद्योग में बनकर तैयार होने वाला हैंड्स केयर सैनिटाइजर लोगों को बाजार में आसानी से उपलब्ध हो सकेगा|
राज्य में नहीं होगी सैनिटाइजर की कमी….भीमताल के मां शीतला उद्योग में होगा बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर का उत्पादन
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on