POORAN RAWAT/EDITOR
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में जमात में शिरकत करने के बाद रामपुर होते हुए उत्तराखंड के रुद्रपुर की सीमा में प्रवेश करने वाले 13 जमातियों में से तीन में कोरोना की पुष्टि के बाद एहतियात के तौर पर जमातियों को हिरासत में लेने वाली वाली पुलिस टीम के साथ ही जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है….इसके अलावा बीते बुधवार को मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की कवरेज करने वाले रुद्रपुर के कुछ पत्रकारों को भी चिन्हित कर एहतियात के तौर पर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वॉरेंटाइन करने की योजना बना रही है….
गौरतलब है कि बीते 1 अप्रैल को रामपुर जनपद की सीमा से रुद्रपुर में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले कुल 13 जमातियों को पुलिस ने पूरे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ काफी एहतियात बरतते हुए हिरासत में लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया था….जिनमें से तीन जमातियों में अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है….बताया यह भी जा रहा है कि बीते 1 अप्रैल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी 13 जमाती हल्द्वानी के वनफुलपूरा क्षेत्र के रहने वाले है….ऊधमसिंहनगर पुलिस की सक्रियता से राज्य में प्रवेश करते ही इन सभी 13 जमातियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर दिया था|